Murder accused fleeing from custody injured in police encounter in Gurugram गुरुग्राम में एनकाउंटर, मर्डर के आरोपी ने मोबाइल के बहाने पिस्टल निकाल ASI को मारी गोली; पकड़ा गया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Murder accused fleeing from custody injured in police encounter in Gurugram

गुरुग्राम में एनकाउंटर, मर्डर के आरोपी ने मोबाइल के बहाने पिस्टल निकाल ASI को मारी गोली; पकड़ा गया

गुरुग्राम में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फिर से पकड़ लिया। हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस फोन की बरामदगी के लिए गई थी। वहां पहुंचकर उसने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली एएसआई को लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे फिर से पकड़ लिया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSat, 22 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में एनकाउंटर, मर्डर के आरोपी ने मोबाइल के बहाने पिस्टल निकाल ASI को मारी गोली; पकड़ा गया

गुरुग्राम में हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फिर से पकड़ लिया। हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस फोन की बरामदगी के लिए गई थी। वहां पहुंचकर उसने फोन की जगह पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली एएसआई को लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे फिर से पकड़ लिया।

गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शराब व्यवसायी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति करनाल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में उस समय घायल हो गया, जब उसने हिरासत से भागने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब व्यवसायी की हत्या में मुख्य शूटर टेकचंद पुलिस को एक फोन बरामद करने के लिए ले गया, जिसे उसने कथित तौर पर छिपाया था। वहां पहुंचकर उसने फोन के बजाए मौके से एक पिस्तौल निकाल ली।

अधिकारियों ने बताया कि टेकचंद ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोली चलाई और एक गोली एएसआई हरीश को लगी, जो बाल-बाल बच गए। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और एक गोली आरोपी के घुटने में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे इलाज के लिए करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने तीन और पुलिस ने दो गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि करनाल के मधुबन थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने मौके से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, पांच खाली गोली के खोल और एक बाइक बरामद की है। प्रवक्ता ने बताया कि टेकचंद को छुट्टी मिलने के बाद फिर से पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। मामले में आगे की जांच की जा रही है।