अमृतपाल के साथियों को साथ ले जाने डिब्रूगढ़ पहुंची पंजाब पुलिस
डिब्रूगढ़ की जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को पंजाब स्थानांतरित करने के लिए पंजाब पुलिस की टीम असम में दो दिन से डेरा डाले हुए है। ये सहयोगी अजनाला थाने पर हुए हमले की जांच के लिए...

डिब्रूगढ़, एजेंसी डिब्रूगढ़ की जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों के पंजाब स्थानांतरण के लिए पंजाब पुलिस की टीम बीते दो दिन से असम में डेरा डाले हुए है।
निर्दलीय सांसद व कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह अपने नौ साथियों के साथ एनएसए के तहत वर्ष 2023 से डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उनमें से सात सहयोगियों को पंजाब सरकार ने पंजाब स्थानांतरित कर उन पर वर्ष 2023 में अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में जांच तेज करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हरिंदर सिंह गिल के नेतृत्व में 25 सदस्यीय पुलिस टीम बीते दो दिनों से डिब्रूगढ़ में है। गिल के अनुसार अभी तक स्थानांतरण तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगले दो से तीन दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है। फिलहाल स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर कागजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।