अमृतपाल के साथियों को पुलिस कस्टडी में भेजा
अमृतसर में कट्टरपंथी प्रचारक अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को अदालत ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। ये सभी अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इन्हें डिब्रूगढ़...

अमृतसर, एजेंसी कट्टरपंथी प्रचारक अमृत पाल सिंह के 7 सहयोगियों को अदालत ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
वर्ष 2023 के अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस हाल ही में सातों को डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब लेकर आई है। जहां पुलिस ने उन्हें अजनाला मामले में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस की मांग पर अदालत ने सातों की 4 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली।
पुलिस की 25 सदस्यीय टीम डिब्रूगढ़ जेल से सातों को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लेकर आई थी। सात लोगों में बसंत सिंह, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह गिल, सरबजीत सिंह कलसी, गुरिंदर पाल सिंह औजला, हरजीत सिंह व कुलवंत सिंह शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।