चलते-चलते : अंडे के छिलकों पर बनाए 1,000 पात्र
बीजिंग के कलाकार मा चाओ ने 1,040 अलग-अलग पात्रों की तस्वीरें अंडे के छिलकों पर उकेरकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह काम उन्होंने चार साल में किया और इसमें उन्होंने प्रसिद्ध चीनी कहानी 'पश्चिम की...

बीजिंग, एजेंसी। एक कलाकार ने 1,040 अलग-अलग पात्रों की तस्वीरें बहुत ही बारीकी से अंडे के छिलकों पर बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। अंडे का छिलका बहुत नाजुक होता है और थोड़ा दबाव पड़ने पर टूट जाता है। ऐसे में छिलकों पर इतनी बारीकी से कलाकार ने पश्चिम की यात्रा नाम की प्रसिद्ध चीनी कहानी के पात्रों की नक्काशी शानदार तरीके से की है। यह कारनामा 40 वर्षीय कलाकार मा चाओ ने किया है। मा चाओ ने अपनी कला, धैर्य और मेहनत से इस कठिन काम को चार साल में पूरा किया। यह टीवी सीरीज 1986 में आई थी और इसके सभी प्रमुख पात्रों को अंडे के छिलकों पर उकेरा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।