आसाराम जमानत अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
जोधपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी आसाराम अपनी अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद जेल लौट आए हैं। उनके वकील जमानत बढ़ाने के लिए याचिका दायर कर चुके हैं, जिसकी सुनवाई दो अप्रैल को होगी।...

जोधपुर, एजेंसी। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी आसाराम अपनी अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को जोधपुर सेंट्रल जेल लौट आए। उनके वकीलों ने जमानत अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। इस पर दो अप्रैल को सुनवाई होगी। आसाराम के वकील निशांत बोरा ने मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। बोरा ने कहा, ‘अदालत बुधवार को जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई करेगी। गुजरात उच्च न्यायालय ने सूरत में दर्ज 2013 के दुष्कर्म मामले में आसाराम को पहले ही तीन महीने की अंतरिम जमानत दे दी है। फिर भी, बाहर आने के लिए आसाराम को राजस्थान उच्च न्यायालय से भी यही राहत हासिल करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।