ऑपरेशन सिंदूर : बेंगलुरू हवाई अड्डे ने यात्रियों से तीन घंटे पहले पहुंचने को कहा
शब्द : 119 --------------- बेंगलुरु, एजेंसी केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों से अपनी

शब्द : 119 --------------- बेंगलुरु, एजेंसी केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों से अपनी यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की अपील की है। यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में कहा गया है कि देशभर में सुरक्षा सतर्कता को देखते हुए सभी हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया सख्त कर दी गई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुगम चेक इन, सुरक्षा जांच व बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए अपनी यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच जाएं। हवाई अड्डे ने यात्रियों से अपनी उड़ान संबंधी किसी भी ताजा जानकारी के लिए विमानन कंपनी से संपर्क करने को भी कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।