पाकिस्तान की हिरासत से रिहा हुआ बीएसएफ जवान घर पहुंचा
कोलकाता, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ 14 मई को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा रिहा होने के बाद अपने घर लौटे। वह लगभग तीन सप्ताह तक बंधक बने रहे। हावड़ा स्टेशन पर उनका परिवार और शुभचिंतक ने जोरदार स्वागत...

कोलकाता, एजेंसी। पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा रिहा किए जाने के बाद 14 मई को भारत लौटे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ शुक्रवार शाम को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में अपने घर पहुंचे। शॉ को पड़ोसी देश में करीब तीन सप्ताह तक बंधक बनाकर रखा गया था। पूर्णम हावड़ा स्टेशन पहुंचे, जहां उनके परिवार और शुभचिंतकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार कर रहे उनके पिता भोलेनाथ शॉ ने उन्हें गले लगा लिया। सुरक्षाकर्मियों ने शॉ और उनके परिवार के चारों ओर घेरा बना लिया, क्योंकि सैकड़ों लोग उनसे हाथ मिलाने और बधाई देने की कोशिश कर रहे थे।
शॉ ने कहा कि मैं वापस आकर और अपने प्रियजनों से मिलकर खुश हूं। शॉ की पत्नी रजनी ने कहा कि वे 17 वर्षों से अर्धसैनिक बल के जवान के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। वे फिर से सीमा पर लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।