Chhattisgarh Ex-Speaker Rajendra Shukla s Death Fake Doctor and Apollo Hospital Management Charged छत्तीसगढ़ विस के पूर्व अध्यक्ष की मौत मामले में ‘फर्जी डॉक्टर पर मुकदमा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChhattisgarh Ex-Speaker Rajendra Shukla s Death Fake Doctor and Apollo Hospital Management Charged

छत्तीसगढ़ विस के पूर्व अध्यक्ष की मौत मामले में ‘फर्जी डॉक्टर पर मुकदमा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शुक्ला की 2006 में हुई मौत के मामले में फर्जी डॉक्टर और अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। डॉ. नरेंद्र यादव पर लापरवाही और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ विस के पूर्व अध्यक्ष की मौत मामले में ‘फर्जी डॉक्टर पर मुकदमा

बिलासपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शुक्ला की मौत मामले में ‘फर्जी डॉक्टर और अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्ला की मौत वर्ष 2006 में हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम एवं अपोलो प्रबंधन के खिलाफ शिकायत मिली थी। डॉ. नरेंद्र पर आरोप है कि उनके पास फर्जी डिग्री है और उनकी लापरवाही से मरीज की जान चली गई। डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है कि बिना जांच के फर्जी डॉक्टर को नौकरी पर रखा और मरीज की जिंदगी खतरे में डाल दी। आरोपी डॉक्टर वर्तमान में दमोह पुलिस की हिरासत में है। बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के दामोह के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद सात मरीजों की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए यादव ने शुक्ला का ऑपरेशन किया था। इसके बाद पूर्व स्पीकर की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।