Congress Criticizes Government on Trump s Claims about India-Pakistan Ceasefire कांग्रेस ने ट्रंप के दावों पर फिर सरकार को घेरा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Criticizes Government on Trump s Claims about India-Pakistan Ceasefire

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों पर फिर सरकार को घेरा

कांग्रेस ने एक बार फिर ट्रंप के भारत-पाक संघर्ष विराम पर बयान को लेकर सरकार को घेरा है। पार्टी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है और आरोप लगाया कि सरकार मौन है। जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस ने ट्रंप के दावों पर फिर सरकार को घेरा

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने गुरुवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर सरकार को घेरा है। पार्टी ने एक बार फिर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि सरकार को सभी दलों के नेताओं से बात कर सदन के पटल पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स पर पोस्ट कर सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों के दौरे पर भेजने को दिखावे की निरर्थक कवायद करार दिया। उन्होंने कहा कि इस वक्त पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को रोके जाने से जुड़े सवालों का जवाब और संसद से एक सामूहिक संकल्प दुनिया के सामने रखना जरूरी है।

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान एक फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है। जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बार-बार किए जा रहे दावों पर पूरी तरह मौन है। विदेश मंत्री जयशंकर भी अपने मित्र, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा दिए गए बयानों पर पूरी तरह खामोश हैं। रुबियो ने तो यहां तक दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तटस्थ स्थान पर बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि जब हम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को दुनियाभर में भेज रहे हैं वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने आठवीं बार इस तरह का दावा किया है। भारत और पाकिस्तान को बराबरी पर रखा जा रहा है। जयराम ने यह दावा भी किया कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी कुछ महीने पहले हुए तीन आतंकी हमलों में भी लिप्त थे। यह आतंकवादी पहलगाम से पहले पुंछ, गांदरबल और गुलमर्ग में हमले कर चुके थे। उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने से इन आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।