Constable Murdered in Chandrapur Maharashtra Three Arrested कांस्टेबल की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsConstable Murdered in Chandrapur Maharashtra Three Arrested

कांस्टेबल की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

::शिकंजा:: चंद्रपुर (महाराष्ट्र), एजेंसी। महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में एक कांस्टेबल की हत्या और

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
कांस्टेबल की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), एजेंसी। महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में एक कांस्टेबल की हत्या और उसके साथी पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल ने भुगतान के मुद्दे पर आरोपी और बार मालिक के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी। घटना गुरुवार देर शाम पठानपुरा इलाके के पास हुई। एक अधिकारी ने बताया कि नितेश जाधव और अक्षय उर्फ ​​आकाश शिर्के शहर की सीमा में एक बार मैनेजर से बिल के भुगतान को लेकर बहस कर रहे थे। वहां मौजूद पुलिस कांस्टेबल संदीप उर्फ ​​समीर चाफले ने बीच-बचाव किया और उन्हें बिल का भुगतान करने के लिए राजी किया। हालांकि, आरोपियों ने पुलिस अधिकारी से बहस शुरू कर दी और वहां से चले गए। बाद में, उनके दोस्त यश अनिल समुंद भी उनके साथ आ गए और उन्होंने दोनों कांस्टेबलों पर हमला कर दिया। चव्हाण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाफले गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।