Cyber Police Arrest Two for 12 Lakh Telegram Investment Scam शेयर बाजार में निवेश के नाम पर बीटेक छात्र से ठगे 12 लाख, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCyber Police Arrest Two for 12 Lakh Telegram Investment Scam

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर बीटेक छात्र से ठगे 12 लाख

नई दिल्ली में आउटर नार्थ साइबर पुलिस ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से बीटेक छात्र से 12 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने निवेश के नाम पर ठगी की शिकायत की थी। पुलिस गिरोह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर बीटेक छात्र से ठगे 12 लाख

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आउटर नार्थ साइबर पुलिस स्टेशन ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से बीटेक छात्र से निवेश के नाम पर 12 लाख की ठगी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त फोन बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एनआईटी के बीटेक छात्र ने 12.61 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे टेलीग्राम ऐप के एक चैनल से जोड़ा गया जहां शेयर बाजार में निवेश के तरीके सिखाए जा रहे थे। फिर चैनल में लोगों के कहने पर उसने अलग-अलग शेयर में ऐप के माध्यम से निवेश किया। इस दौरान उसे शेयर बाजार में लाभ से जुड़ी कई तरह की रील भी दिखाई गई। पीड़ित ने बताया कि जब उसके रुपये वापस नहीं हुए तो ठगे जाने का अहसास हुआ।

डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि शिकायत के बाद साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ रमन कुमार सिंह की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर 20 मार्च को चित्तौड़गढ़ से सुरेश और राहुल को नोटिस दिया। जब दोनों ने जांच में सहयोग नहीं किया, तो पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने टेलीग्राम चैनल पर 10 हजार लोगों को जोड़ा था। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य चैनल में संभावित शिकार को फंसाने के लिए आकर्षक योजनाओं से लाभ का झांसा देकर लुभाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।