खेल : दिल्ली ने 15 साल बाद चेपक फतह किया
चेन्नई, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ पराजित कर लगातार तीसरी जीत

चेन्नई, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपक में पटखनी दी। पिछली बार उसने चेन्नई को 2010 मे धौनी की कप्तानी में हराया था। वो भी तब जब उसने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे। चेन्नई के प्रशंसकों को तब अपने थाला (धौनी) पर असंभव को संभव बनाने का भरोसा था। तब उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार वापसी की थी। 15 साल के इस लंबे सफर के बीच बहुत कुछ बदल गया। 43 साल के धौनी अब टीम की परछाई बनकर रह गए हैं। उनका बल्ला अब आग नहीं उगल रहा। वे छठे नंबर पर उतरे पर अपना करिश्मा नहीं दिखा पाए। उन्होंने 26 गेंद की पारी में नाबाद 30 रन बनाने के साथ विजय शंकर (69 नाबाद) के साथ छठे विकेट के लिए अटूट 84 रन जोड़े। पर टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंच पाए। पूरे मैच के दौरान चेन्नई के लिए 184 रन के लक्ष्य कभी संभव ही नहीं लगा। मुकेश ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में रचिन को अपनी ही गेंद पर लपककर जो झटका दिया उससे टीम उबर नहीं पाई। मात्र 41 रन पर उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने राहुल (77) की अर्धशतकीय पारी से छह विकेट पर 183 रन बनाए। जैक फ्रेजर को पहले ओवर में ही अहमद ने जैक फ्रेजर को खाता खोले बिना आउट कर बड़ा झटका दिया। पोरेल (33) ने हालांकि दूसरे ओवर में चौधरी के खिलाफ 19 रन बटोरते हुए आक्रामक तेवर दिखाए। त्रिपाठी की जगह टीम में आए चौधरी लाइन-लेंथ से सामंजस्य बिठाने के लिए जूझते दिखे। दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 51 रन बनाए। जडेजा ने पोरेल को पथिराना के हाथों कैच करवाकर राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी का अंत किया। कप्तान अक्षर (21) ने छक्के के साथ खाता खोला। वह भी हालांकि पोरेल की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे। नूर ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। राहुल ने इस बीच 33 गेंद में आईपीएल का 38वां अर्धशतक पूरा किया। राहुल को इसके बाद समीर रिजवी (20) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 56 रन जोड़े। इस साझेदारी को खलील ने जडेजा के हाथों रिजवी को कैच कराकर तोड़ा। स्टब्स (24 नाबाद) ने राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। पथिराना ने आखिरी ओवर में राहुल की पारी का अंत किया। आशुतोष, जडेजा के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। चेन्नई के लिए खलील ने दो विकेट झटके।
-----------------
धौनी ने माता-पिता ने देखा मैच
धौनी के माता-पिता पान सिंह और देविका देवी की मौजूदगी ने मैच को और भी खास बना दिया। माही 2008 में आईपीएल के पहले सत्र से चेन्नई की टीम के साथ जुड़े हैं। यह पहली बार है जब उनके माता-पिता आईपीएल मैच देखने पहुंचे हैं। धौनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद थीं।
----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।