गैंगवार के तीन आरोपी पकड़े
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कुख्यात तलवार गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने के बाद हरिद्वार भाग गए थे। पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से...

नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कुख्यात तलवार गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी हिमांशु उर्फ पोसी, रोहन और कनिष्क उर्फ निक्कू उर्फ बूढ़ा शूटर महेन्द्रा पार्क थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दहशत फैलाने के लिए प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्यों पर हमला किया था। पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा हर्ष इंदौरा ने बताया कि 19 मई की रात आरोपियों ने प्रतिद्वंदी 'कुरैशी ग्रुप' के सदस्यों फैजल, मोनिश और नितिन तिवारी पर धारदार हथियार और देसी कट्टों से जानलेवा हमला किया था। हमले में तीनों पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वारदात के बाद आरोपी हरिद्वार भाग गए थे। तीनों वहां से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान अपराध शाखा ने गाजीपुर बॉर्डर से इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।