प्रिंस तेवतिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
नई दिल्ली में स्पेशल स्टाफ टीम ने गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया के लिए हथियार लाए एक बदमाश मनोज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसके पास से दो देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी को पुलिस...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आए एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी मनोज हथौड़ी के पास से एक बैग, दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को पांच मई को बांध रोड, फतेहपुर बेरी इलाके में एक बदमाश के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने मौके पर ट्रेप लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने देर रात करीब दो बजे एक बाइक चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया।
इस पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद घायल को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। जहां से उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गैंगस्टर प्रिंस तेवातिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आया था। फिलहाल पुलिस आरोपी को हथियार देने वाले शख्स की पहचान का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।