Gangster Prince Tevatia s Associate Arrested with Weapons in Delhi Encounter प्रिंस तेवतिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGangster Prince Tevatia s Associate Arrested with Weapons in Delhi Encounter

प्रिंस तेवतिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नई दिल्ली में स्पेशल स्टाफ टीम ने गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया के लिए हथियार लाए एक बदमाश मनोज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसके पास से दो देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी को पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रिंस तेवतिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आए एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी मनोज हथौड़ी के पास से एक बैग, दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को पांच मई को बांध रोड, फतेहपुर बेरी इलाके में एक बदमाश के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने मौके पर ट्रेप लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने देर रात करीब दो बजे एक बाइक चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया।

इस पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद घायल को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। जहां से उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गैंगस्टर प्रिंस तेवातिया गिरोह के लिए हथियार लेकर आया था। फिलहाल पुलिस आरोपी को हथियार देने वाले शख्स की पहचान का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।