Government Keeps Interest Rates Unchanged for Small Savings Schemes for Q1 FY 2025-26 लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें नहीं बदलीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGovernment Keeps Interest Rates Unchanged for Small Savings Schemes for Q1 FY 2025-26

लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें नहीं बदलीं

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब ब्याज दरें नहीं बदली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें नहीं बदलीं

नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का शुक्रवार को फैसला किया। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि एक अप्रैल, 2025 से शुरू होकर 30 जून, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही में विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी। इसके साथ ही डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को लगातार पांचवीं तिमाही के लिए अपरिवर्तित छोड़ दिया गया है। सरकार ने ब्याज दरों में पिछली बार बदलाव 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में किया था।

सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।