Gujarat Titans Bowlers Shine in IPL Victory Over Rajasthan Royals खेल : गेंदबाजों ने रणनीति पर अच्छे से अमल किया: पार्थिव, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGujarat Titans Bowlers Shine in IPL Victory Over Rajasthan Royals

खेल : गेंदबाजों ने रणनीति पर अच्छे से अमल किया: पार्थिव

आईपीएल डायरी अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने राजस्थान के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
खेल : गेंदबाजों ने रणनीति पर अच्छे से अमल किया: पार्थिव

आईपीएल डायरी अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।

साई सुदर्शन ने बुधवार को शानदार अर्धशतक लगाया। इसके बाद सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके गुजरात को 58 रन से जीत दिलाई। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन जबकि राशिद और किशोर ने दो-दो विकेट झटके। पार्थिव ने मैच के बाद कहा, जब आप इस तरह के विकेट पर 50 रन से अधिक के अंतर से जीतते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके गेंदबाजों ने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। सिराज ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। प्रसिद्ध टूर्नामेंट में शुरू से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। किशोर शायद अभी तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। हमारे सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि प्रत्येक मैच में कोई गेंदबाज आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। निश्चित तौर पर बल्लेबाजों ने जीत की नींव रखी लेकिन वास्तव में गेंदबाज आपको मैच जिताते हैं।

-----------------

बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रहे : बहुतुले

राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने हमारे बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा नहीं था। बहुतुले ने कहा, मुझे लगता है कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट था। ईमानदारी से कहूं तो 200 रन बराबरी का स्कोर था। मुझे लगता है कि हमने 20 रन अधिक दिए लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। सुदर्शन में शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने पावरप्ले का अच्छा उपयोग किया। उनके बल्लेबाजों ने हमारी तुलना में अच्छी साझेदारियां निभाई। यही कारण था कि उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन मेरा मानना है कि अगर हमने अच्छी साझेदारियां निभाई होती तो हम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच सकते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।