गोवा में भारी बारिश का अनुमान, झरनों के पास जाने पर प्रतिबंध
गोवा में लगातार बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने 26 मई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। सरकार ने दूधसागर झरने पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तेलंगाना में भी तेज बारिश की संभावना है और मुख्यमंत्री ने...

पणजी, एजेंसी। गोवा में लगातार दूसरे दिन बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने 26 मई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। सरकार ने प्रसिद्ध दूधसागर झरने के पास लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर हम सभी निवासियों और आगंतुकों से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं। उन्होंने लोगों से झरनों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की। मंत्री ने कहा कि दूधसागर झरने पर आगंतुकों का जाना प्रतिबंधित कर दिया है।
अन्य झरनों में जाने से बचें, क्योंकि वे तेज बहाव और फिसलन वाले इलाकों के कारण खतरनाक हैं। आईएमडी के अनुसार, गोवा में 26 मई तक बारिश होने का अनुमान है वहीं कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार तक गोवा में गरज के साथ बूंदाबांदी, आकाशीय बिजली गिरने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने का अनुमान है। तेलंगाना में मुख्यमंत्री ने सावधानी बरतने को कहा हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में बुधवार को तेज वर्षा के बाद मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं कि बारिश के कारण धान खरीद केंद्रों और मंडियों में धान को नुकसान न पहुंचे। मौसम विभाग ने कहा कि तेलंगाना में कुछ स्थानों पर गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश या आंधी-तूफान की संभावना है। करीमनगर, पेड्डापल्ली और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र के पालघर में स्लैब गिरी पालघर, एजेंसी। महाराष्ट्र के पालघर जिले के नाला सोपारा में भारी बारिश के कारण एक आवासीय इमारत की स्लैब का एक हिस्सा ढह गया। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हादसे में एक परिवार के दो सदस्यों को बचा लिया गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि यह हादसा नाला सोपारा के अचोले में साई सिमरन बिल्डिंग में हुआ। यह 14 साल पुरानी इमारत है और चौथी मंजिल पर एक कमरे की स्लैब ढह गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।