India Thwarts Pakistan s Drone Attack Attempts with Advanced Anti-Drone Technology ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो::सीमा पर गैप का इस्तेमाल करके ड्रोन हमले की कोशिश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Thwarts Pakistan s Drone Attack Attempts with Advanced Anti-Drone Technology

ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो::सीमा पर गैप का इस्तेमाल करके ड्रोन हमले की कोशिश

पाकिस्तान भारत में ड्रोन हमले की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत की एंटी ड्रोन तकनीक ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया है। हाल ही में स्वार्म ड्रोनों से हमले की कोशिश की गई थी, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो::सीमा पर गैप का इस्तेमाल करके ड्रोन हमले की कोशिश

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान सीमा पर गैप का इस्तेमाल कर लगातार भारत में ड्रोन हमले की कोशिश कर रहा लेकिन भारत की एंटी ड्रोन तकनीक इन हमलों को ज्यादातर नाकाम कर रही है। पाकिस्तान ने गुरुवार शाम स्वार्म ड्रोनों से भारत पर हमले की कोशिश की थी। इस हमले में एक साथ कई ड्रोन शामिल होते हैं। यह मधुमक्खियों की तरह घेरा बनाकर एक साथ चलते हैं। कोशिश यह होती है कि बड़ी संख्या में ड्रोन भेजकर एंटी ड्रोन तकनीक और डिफेंस सिस्टम को चकमा दिया जाए। हालांकि भारत ने जवाबी कार्रवाई में ज्यादातर ड्रोन को ढेर कर दिया। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान सीमा पर गैप वाले स्थानों से ड्रोन भेजने का प्रयास कर रहा है।

लेकिन उसकी रणनीति सफल नहीं हो रही है। स्वार्म ड्रोन एक साथ कई एंगल से लक्ष्य पर हमला करते हैं जिससे रडार एंटेना, हथियार प्रणालियां, या कमांड सेंटर जैसे अहम टारगेट को निशाना बनाया जा सकता है। भारत की तरफ एल -70 और जेडयू -एमएम एंटी-ड्रोन गन तैनात की गई हैं। ये हथियार ड्रोन के झुंड और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले यूएवी के खात्मे में सफल होते हैं। इसके अलावा कई और सक्षम तकनीक से पाकिस्तानी साजिश लगातार नाकाम हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।