खेल : भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीमें फाइनल्स में
भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीमों ने विश्व कप के दूसरे चरण के फाइनल में जगह बनाई है। पुरुष टीम ने ब्रिटेन और डेनमार्क को हराया, जबकि महिला टीम ने कजाखस्तान और ब्रिटेन को मात दी। दोनों टीमों...

विश्व कप शंघाई, एजेंसी। भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीमों ने विश्व कप के दूसरे चरण के फाइनल्स में पहुंचकर कम से कम दो पदक पक्के कर लिए हैं। ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और ऋषभ यादव की नंबर एक टीम ने ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में 239-232 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में डेनमार्क को 232-231 से पराजित किया। महिला कंपाउंड वर्ग में मधुरा धमनगांवकर, चिकिता तानीपर्थी और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने कजाखस्तान की टीम को क्वार्टर फाइनल में 232-229 सेहराया। इसके बाद ब्रिटेन को 232-230 हराकर फाइनल में जगह बनाई। शनिवार को उसका सामना मैक्सिको से होगा। ब्रिटेन के खिलाफ पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत ने पहली सीरिज 59-60 से गंवा दी जिसके बाद 60-58 से जीता।
तीसरी सीरिज में भारत 60-57 से विजयी रहा और चौथा सेट भी इसी अंतर से जीता। सेमीफाइनल में भारत ने पहली सीरिज 57-60 से गंवाई जबकि दूसरी में स्कोर 58-58 रहा। तीसरी सीरिज भारत ने 115-18 से गंवाई। इसके बाद भारत ने 57-56 से जीत दर्ज की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।