रक्षा मंत्रालय ने छह कंपनियों पर प्रतिबंध तीन साल के लिए बढ़ाया
रक्षा मंत्रालय ने छह कंपनियों पर तीन साल के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया है। इनमें सिंगापुर टेक्नोलॉजीज, इजरायल मिलिट्री इंडस्ट्रीज, टीएस किसान एंड कंपनी, आरके मशीन टूल्स, राइनमेटल एयर डिफेंस और कॉरपोरेशन...

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा मंत्रालय ने छह रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। इससे मंत्रालय के साथ इन कंपनियों के लेन-देन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इन कंपनियों में सिंगापुर टेक्नोलॉजीज काइनेटिक्स लिमिटेड, इजरायल मिलिट्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीएस किसान एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, आरके मशीन टूल्स लिमिटेड, राइनमेटल एयर डिफेंस (ज्यूरिख) और कॉरपोरेशन डिफेंस (रूस) शामिल हैं। इन कंपनियों को 11 अप्रैल 2012 में 10 साल के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ व्यापार करने से प्रतिबंधित किया गया था। इस प्रतिबंध को पहली बार वर्ष 2022 में भी तीन साल के लिए बढ़ाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।