चीनी एमएसपी, एथनॉल की कीमत में संशोधन का आग्रह
चीनी व्यापार संगठन अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ ने सरकार से चीनी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और एथनॉल की कीमतों में संशोधन करने का आग्रह किया है। संघ ने कहा है कि बढ़ती उत्पादन लागत और आर्थिक...

नई दिल्ली। चीनी व्यापार संगठन अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ ने सरकार से बढ़ती उत्पादन लागत और चीनी मिलों पर पड़ रहे आर्थिक दबाव के मद्देनजर चीनी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा एथनॉल की कीमतों में संशोधन करने का शुक्रवार को आग्रह किया। फरवरी 2019 से चीनी का एमएसपी 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर यथावत बना हुआ है। यहां तक कि गन्ने के रस व 'बी-हैवी' शीरा से बने एथनॉल की (एक्स-मिल) कीमत भी 2023-24 से क्रमशः 65.60 रुपये प्रति लीटर तथा 60.70 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखी गई। संघ ने कहा, किसानों, उपभोक्ताओं, एथनॉल कार्यक्रम और वित्तीय संस्थानों, जिन्होंने चीनी उद्योग में भारी निवेश किया है उनके हित में मौजूदा लागत के अनुरूप संशोधन करना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।