इंडसइंड बैंक पर रिपोर्ट शुक्र को आने की संभावना
नई दिल्ली। पीडब्ल्यूसी शुक्रवार को इंडसइंड बैंक के वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में लेखा विसंगतियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकता है। अनुमान है कि ये विसंगतियाँ 2,100 करोड़ रुपये तक हो सकती हैं। बैंक ने...

नई दिल्ली। बाहरी लेखा परीक्षक पीडब्ल्यूसी शुक्रवार को इंडसइंड बैंक के वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में लेखा विसंगतियों के बारे में अपनी रिपोर्ट बैंक के निदेशक मंडल को सौंप सकता है। एक अनुमान के मुताबिक, लेखांकन में 2,100 करोड़ रुपये की विसंगति बैंक की कुल संपत्ति के 2.35 प्रतिशत हिस्से को प्रभावित कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पीडब्ल्यूसी की व्यापक रिपोर्ट में लेखा विसंगतियों, विभिन्न स्तरों पर चूक और सुधारात्मक कार्रवाई के कारण बैंक को हुए वास्तविक नुकसान का जिक्र होने की उम्मीद है। इस बीच, इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने लेखा चूक के फॉरेंसिक ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को भी नियुक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।