Instagram Launches Blend Feature for Collaborative Reels Viewing चलते-चलते, तकनीक-30, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInstagram Launches Blend Feature for Collaborative Reels Viewing

चलते-चलते, तकनीक-30

इंस्टाग्राम ने ब्लेंड नामक नया फीचर लांच किया है, जिससे यूजर्स एक साथ रील्स का कलेक्शन देख सकते हैं। यूजर अपने दोस्त को आमंत्रित कर सकते हैं, और एक प्राइवेट कस्टमाइज्ड फीड बनेगी जिसमें उनकी पसंद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते, तकनीक-30

ब्लेंड में एक साथ मिलकर देख सकेंगे रील्स इंस्टाग्राम ने एक नया शानदार फीचर ब्लेंड लांच किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ मिलकर रील्स का खास कलेक्शन देख सकते हैं, जो इंस्टाग्राम खुद आपके और आपके दोस्त की पसंद के हिसाब से सजाएगा। आप अपने किसी दोस्त को ब्लेंड का निमंत्रण भेज सकते हैं। जैसे ही आपका दोस्त उस निमंत्रण को स्वीकार करेगा, आपके दोनों के लिए एक प्राइवेट कस्टमाइज्ड फीड बन जाएगी। इसमें वो रील्स दिखेंगी जो आप दोनों की पसंद और इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी पर आधारित होंगी। इस फीचर का इंटरफेस बिलकुल डीएम चैट की तरह होगा। जब आप ब्लेंड में कोई रील देखेंगे तो ये भी लिखा आएगा कि यह रील किस दोस्त के लिए सजेस्ट की गई है।

--------------

एक्सबॉक्स गेमर्स को मिलेगा स्मार्ट डिजिटल दोस्त

माइकरोसॉफ्ट अब गेमिंग की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लाने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने नए एआई बेस्ड गेमिंग असिस्टेंट कॉपीलोट फॉर गेमिंग की आंतरिक टेस्टिंग कर रही है। यह एआई असिस्टेंट गेम के दौरान मदद करेगा। गेम से जुड़ी समस्याओं के जवाब देगा। गेम में टिप्स और ट्रिक्स बताएगा। गेम डाउनलोड और इंस्टॉल भी आपकी बात सुनकर कर सकेगा। इस फीचर में आप टेक्स्ट लिखकर या आवाज से सवाल पूछ सकते हैं। यह असिस्टेंट आपकी आवाज में जवाब भी देगा। आखिर में कंपनी इसे एक्सबॉक्स कंसोल और दूसरे डिवाइस पर भी लॉन्च करेगी, जिससे हर गेमर को एक स्मार्ट डिजिटल साथी मिलेगा।

-------------

जीबोर्ड में नया वॉइस टाइपिंग फीचर आया

गूगल ने जीबोर्ड में नया वॉइस टाइपिंग फीचर जारी किया गया है, जो पिक्सल स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज पर उपलब्ध है। अब यूजर्स वॉइस कमांड्स का उपयोग करके इमोजी जोड़ सकते हैं, टेक्स्ट एडिट कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं। यह फीचर टूलबार के साथ आता है, जो वॉइस टाइपिंग के दौरान स्क्रीन पर अधिक स्पेस देता है। जीबोर्ड में सेंड, स्टॉप, डीलिट जैसे वॉइस कमांड्स की सुविधा भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।