खेल : फिनिशर होना कठिन काम : जितेश
जितेश शर्मा ने कहा कि फिनिशर होना कठिन है। उन्होंने बताया कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने से अर्धशतक का महत्व बदल गया है। अब वह 30 या 40 रन को भी महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने कहा कि फिनिशर की भूमिका...

नई दिल्ली, एजेंसी। जितेश शर्मा ने बुधवार को कहा है कि फिनिशर होना कठिन काम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिए अपनी पारियों की अहमियत बढ़ गई है। अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं। जितेश इस सत्र में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाए थे। उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा, अब हर कोई फिनिशर ही है। लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैंने अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था। कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था। लेकिन जब से फिनिशर बना हूं अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 20 गेंद , 40 रन । अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं। अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है। मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।