मोदी 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे : फडणवीस
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा

मुंबई, एजेंसी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2029 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। साथ ही कहा कि उनके उत्तराधिकारी पर चर्चा का कोई सवाल ही नहीं उठता।
फडणवीस का यह बयान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के पिछले महीने के उस दावे के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी यह संदेश देने के लिए नागपुर में आरएसएस मुख्यालय गए थे कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में नागपुर में की गई उनकी पूर्व की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।