Major Arms Cache Seized in Poonch and Doda No Arrests Made अपडेट ::: कामयाबी : डोडा के बाद पुंछ में भी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMajor Arms Cache Seized in Poonch and Doda No Arrests Made

अपडेट ::: कामयाबी : डोडा के बाद पुंछ में भी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

- पुंछ में हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद - दोनों जगहों

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट ::: कामयाबी : डोडा के बाद पुंछ में भी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

- पुंछ में हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद - दोनों जगहों से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई

मेंढर/जम्मू, एजेंसी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे को लेकर मुस्तैद सुरक्षाबलों को रविवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने डोडा और पुंछ में दो जगहों पर आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान जंगल में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। फिलहाल, दोनों जगहों से ऑपरेशन के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, पुंछ में राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह की ओर से सांगला टॉप के पास सरबरा में दिनभर संयुक्त अभियान चला। इस दौरान सुदूर वन क्षेत्र में हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। तलाशी में तीन एके असॉल्ट राइफलें, 23 मैगजीन, 922 राउंड, सात ग्रेनेड, चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक घड़ी की तरह का टाइमर, 19 डेटोनेटर, तीन मीटर कॉर्टेक्स, एक चार इंच का सिलेंडर, एक लड़ाकू पोशाक, 10 सेंटीमीटर सुरक्षा फ्यूज और 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने बाद में आईईडी, ग्रेनेड, डेटोनेटर, टाइमर डिवाइस, कॉर्टेक्स और सुरक्षा फ्यूज को मौके पर ही नष्ट कर दिया

डोडा में राइफल की 25 गोलियां बरामद

इससे पहले, डोडा जिले के जंगल में स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सेना ने संयुक्त रूप से भद्रवाह के भलरा जंगल क्षेत्र में तलाश अभियान चलाकर ठिकाने का पता लगाया। इन ठिकानों से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, छह गोलियां और एके असॉल्ट राइफल की 25 गोलियां बरामद की गईं।

प्रतिबंधित डीएफपी सदस्य के घर पर तलाशी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हंदवाड़ा उप जिले में प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप में डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के सदस्य के घर की तलाशी ली है। भारत सरकार ने अक्तूबर, 2013 में जम्मू और कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) 1967 की धारा 3(1) के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित किया था। पुलिस ने कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों पर शिकंजा कसने के निरंतर प्रयासों के तहत प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप में हंदवाड़ा के तुरपोरा में डीएफपी सदस्य फारूक अहमद डार के घर की तलाशी ली। इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जिसे जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।