Manish Tewari Calls ED s Charges Against Sonia and Rahul Gandhi in National Herald Case Baseless राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध : कांग्रेस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManish Tewari Calls ED s Charges Against Sonia and Rahul Gandhi in National Herald Case Baseless

राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध : कांग्रेस

- नेशनल हेराल्ड मामले आरोपों को मनीष तिवारी ने बताया बेबुनियाद

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध : कांग्रेस

- नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपों को मनीष तिवारी ने बताया बेबुनियाद चंडीगढ़, एजेंसी।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ‘नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की मंगलवार को आलोचना की। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गई कार्रवाई से कुछ हासिल नहीं होता।

अपने संसदीय क्षेत्र चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस नेताओं को धनशोधन में शामिल बताकर उनकी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। मालूम हो कि ईडी ने हाल ही में नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया, राहुल और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। उसमें इन नेताओं पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर तिवारी ने कहा कि जो लोग राजनीतिक प्रतिशोध में शामिल होते हैं, उन्हें इसके अंजाम भुगतने पड़ते हैं। कहा कि जनीतिक प्रतिशोध के आधार पर की गई कार्रवाई का कोई सिर या पैर नहीं होता है। गांधी परिवार के खिलाफ धनशोधन के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने दावा किया कि धनशोधन के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं, जिसमें धन या संपत्ति का कोई हस्तांतरण नहीं किया गया।

नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी की ओर से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को दिया गया 90 करोड़ रुपये का ऋण नेशनल हेराल्ड को बचाने के लिए था, क्योंकि यह अखबार आजादी के आंदोलन का प्रतीक था। तिवारी ने ईडी की ओर से आरोपपत्र दाखिल किए जाने के समय पर भी सवाल उठाया। कहा कि इसे नियोजित रूप से नौ अप्रैल को अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन के समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद दायर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।