NEET Aspirant from Bihar Commits Suicide in Kota Hostel 11th Case This Year बिहार के ध्यानार्थ:::: कोटा में नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNEET Aspirant from Bihar Commits Suicide in Kota Hostel 11th Case This Year

बिहार के ध्यानार्थ:::: कोटा में नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या

कोटा में बिहार के छपरा का 18 वर्षीय नीट अभ्यर्थी ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि इसका कारण न तो परिवार है और न ही परीक्षा की तैयारी। यह इस साल छात्र आत्महत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के ध्यानार्थ:::: कोटा में नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या

- बिहार के छपरा का रहने वाला छात्र एक साल से कर रहा था तैयारी - छात्रावास के कमरे में फांसी लगाई, मामला दर्ज

- इस साल छात्र आत्महत्या का 11वां मामला

कोटा, एजेंसी।

कोटा में रहकर पढाई कर रहे बिहार के 18 वर्षीय नीट अभ्यर्थी ने मंगलवार तड़के आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, अभ्यर्थी ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर जान दी।

पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने लिखा है कि इस कदम के पीछे न तो उसका परिवार और न ही नीट परीक्षा की तैयारी कारण है। बता दें, देश के कोचिंग हब कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह 11वां मामला है। पिछले साल यह संख्या 17 थी।

बहन को व्हाट्सऐप पर भेजा संदेश

पुलिस ने बताया कि बिहार के छपरा का यह छात्र करीब एक साल से एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। वह लैंडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रावास में रह रहा था। बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले इस छात्र ने अपनी बहन को व्हाट्सएप संदेश भेजा, जिसके बाद छात्र की बहन ने छात्रावास के केयरटेकर को कॉल कर भाई के कमरे को देखने को कहा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब केयरटेकर ने किशोर के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दरवाजा तोड़ा। पुलिस ने बताया कि छात्र कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है, जो उसके परिवार के सदस्यों के यहां पहुंचने के बाद किया जाएगा।

रस्सी को हुक से बांध दिया था

पुलिस ने बताया कि छात्रावास के कमरे में पंखे में आत्महत्या रोधी उपकरण लगा हुआ था, लेकिन छात्र ने फांसी लगाने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी को उपकरण के ऊपर लगे लोहे के हुक से बांध दिया। सुसाइड नोट में छात्र ने अनुरोध किया कि उसका नाम, परिवार का विवरण या फोटो मीडिया के साथ साझा न किया जाए। उन्होंने बताया कि छात्र के इस कदम के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

बॉक्स ::::

आईआईटी-खड़गपुर का छात्र अपने छात्रावास में मृत पाया गया

कोलकाता, एजेंसी।

आईआईटी-खड़गपुर में स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहा एक छात्र अपने छात्रावास में मृत पाया गया। बयान में कहा गया कि ओशन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर विभाग के चौथे वर्ष के छात्र अनिकेत वाकर का शव रविवार शाम को छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। वाकर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के मूल निवासी थे।

आईआईटी-खड़गपुर ने बयान में कहा कि परिसर की सुरक्षा और चिकित्सा टीम को तुरंत सतर्क कर दिया गया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। वाकर के परिवार से भी संपर्क किया गया और उन्हें घटना से अवगत करा दिया गया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है और संस्थान अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।