नीट पीजी परीक्षा को दो पालियों में कराने पर छात्रों में नाराजगी
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा दो पालियों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इससे मेडिकल छात्रों में नाराजगी बढ़ गई है। छात्रों का कहना है कि दो शिफ्ट में परीक्षा होने...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से इस वर्ष भी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी) को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इस फैसले से मेडिकल छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है। छात्रों का कहना है कि दो शिफ्ट में परीक्षा कराने से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है और उन्हें असमानता का सामना करना पड़ता है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मुद्दे पर छात्रों का समर्थन किया है। संगठन के संस्थापक डॉक्टर रोहन कृष्णन का कहना है कि पहले और दूसरे शिफ्ट के प्रश्नों में अंतर से छात्रों की मेरिट पर प्रभाव पड़ता है।
मेडिकल छात्रों का कहना है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने के कारण दोनों शिफ्ट में प्रश्न पत्र में कठिनाई का स्तर अलग हो सकता है। हालांकि, बोर्ड हर साल यह दावा करता है कि परीक्षा का मानकीकरण किया जाता है, लेकिन छात्रों को लगता है कि यह पूरी तरह निष्पक्ष नहीं होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।