New Academic Block Inaugurated at Mukundpur School by CM Atishi Benefits 1000 Students नई इमारत बनने से एक हजार बच्चों को लाभ मिलेगा : आतिशी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Academic Block Inaugurated at Mukundpur School by CM Atishi Benefits 1000 Students

नई इमारत बनने से एक हजार बच्चों को लाभ मिलेगा : आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए चार मंजिला अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस ब्लॉक में 36 कमरे, तीन लैब और प्रधानाचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
नई इमारत बनने से एक हजार बच्चों को लाभ मिलेगा : आतिशी

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नया अकादमिक ब्लॉक शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को चार मंजिला अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस इमारत में 36 कमरे, तीन लैब और प्रधानाचार्य का कार्यालय भी बनाया गया है। राज्य सरकार के अनुसार इस ब्लॉक के शुरू होने से समता विहार और मुकुंदपुर गांव के एक हजार बच्चों को लाभ मिलेगा। समारोह में सीएम के साथ स्थानीय विधायक संजीव झा भी शामिल हुए। सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की बदौलत अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं बनता, अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपने पूरे करता है। 1947 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24 हजार कमरे बने, लेकिन हमारी सरकार ने सिर्फ दस वर्षों में 65 वर्षों का काम किया और 22 हजार से ज्यादा कमरे बनवाए। मैंने बड़े निजी स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन ऐसी सुविधाएं वहां भी नहीं थी।

सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इतनी घनी आबादी वाले इलाके में स्कूल की इतनी शानदार इमारत बनी है। इस इलाके के निजी स्कूलों में इतनी शानदार इमारत, कक्षाएं और लैब नहीं मिलेंगे। दसवीं के बाद लड़कियां पढ़ाई के लिए दूर के स्कूलों में जाती थीं, लेकिन अब मुकुंदपुर गांव की लड़कियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें अब पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।

स्कूल में जियोग्राफी लैब को देखकर सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली के सबसे बड़े निजी स्कूलों में से एक में पढ़ी हूं, लेकिन वहां भी ऐसा शानदार जियोग्राफी लैब नहीं थी। जिन चीजों को हम किताब में पढ़ते थे, वो सारे मॉडल इक्यूपमेंट्स इस लैब में हमारे बच्चों की पढ़ाई के लिए मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।