जगन्नाथ मंदिर में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की तैयारी
शब्द : 204 --------- - कथित जासूसी में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा द्वारा ड्रोन उड़ाए

शब्द : 204 --------- - कथित जासूसी में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने की जांच कर रही है पुलिस भुवनेश्वर, एजेंसी ओडिशा सरकार पुरी में प्राचीन जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा मजबूत करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने पर विचार कर रही है। वहीं पुलिस ने जासूसी के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा द्वारा मंदिर में ड्रोन उड़ाए जाने के आरोपों की जांच भी शुरू कर दी है। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि यह सिस्टम किसी भी संभावित दुर्भावनापूर्ण ड्रोन का पता लगाने व उसे निष्क्रिय करने में मदद कर सकता है। ऐसे में रक्षा प्रतिष्ठानों की तरह ही मंदिर की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए इस तरह के सिस्टम लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
हरिचंदन ने कहा कि इन उपकरणों के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था मंदिर प्रशासन द्वारा की जाएगी। ओडिशा सरकार कई यूट्यूबर्स व व्लॉगर्स द्वारा मंदिर के फोटो व वीडियो के लिए ड्रोन के प्रयोग की बात सामने आने के बाद इस व्यवस्था पर विचार कर रही है। वहीं, पुरी पुलिस जासूसी के मामले में गिरफ्तार हरियाणा की यूट़्यूबर ज्योति मल्होत्रा द्वारा 2024 में मंदिर में ड्रोन उड़ाने के आरोपों की जांच भी कर रही है। प्रदेश सरकार ने मंदिर की सुरक्षा पहलगाम हमले के बाद से ही कड़ी कर दी है। उसके लिए नवगठित स्वतंत्र श्री मंदिर सुरक्षा वाहिनी के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है जिसमें 1083 सशस्त्र कर्मचारी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।