Old BP Drug Reserpine Shows Potential in Protecting Vision Against Retinitis Pigmentosa बीपी की दवा आंखों के लिए बन सकती है वरदान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOld BP Drug Reserpine Shows Potential in Protecting Vision Against Retinitis Pigmentosa

बीपी की दवा आंखों के लिए बन सकती है वरदान

एक अध्ययन में पाया गया है कि पुरानी दवा 'रेसरपाइन' आंखों की बीमारी रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा के इलाज में मदद कर सकती है। यह दवा आंखों की रोशनी पहचानने वाली कोशिकाओं को मरने से रोकती है। रेसरपाइन का लाभ यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
बीपी की दवा आंखों के लिए बन सकती है वरदान

वॉशिंगटन। एक पुरानी और अब कम इस्तेमाल होने वाली बीपी की दवा ‘रेसरपाइन आंखों की रोशनी बचाने में मददगार साबित हो सकती है। अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अध्ययन में यह दावा किया गया है।

शोध में पता चला है कि यह दवा रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा नामक आंखों की बीमारी में असरदार हो सकती है। यह बीमारी बचपन से ही नजर पर असर डालती है और धीरे-धीरे आंखों की रोशनी चली जाती है। अब तक इस बीमारी का कोई ठोस इलाज नहीं है। वैज्ञानिकों ने प्रयोग में पाया कि रेसरपाइन आंखों की रेटिना में मौजूद रोशनी पहचानने वाली कोशिकाओं को मरने से रोक सकती है। अध्ययन में उन कोशिकाओं की रक्षा हुई जो रात या कम रोशनी में देखने में मदद करती हैं और साथ ही दिन में रंग पहचानने वाली कोशिकाओं को भी बचाया जा सका।

राहत की उम्मीद

अभी तक रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा जैसी बीमारियों के लिए जेनेटिक थेरेपी विकसित की जा रही है, जो लंबा वक्त लेती है और बेहद महंगी होती है। रेसरपाइन का फायदा यह है कि यह दवा किसी खास जीन पर आधारित नहीं है, यानी यह कई तरह के जेनेटिक दोषों में असरदार हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।