Optimism in India s Economy Job Growth and Income Increase Expected अगले एक साल में आय और रोजगार में इजाफे की उम्मीद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOptimism in India s Economy Job Growth and Income Increase Expected

अगले एक साल में आय और रोजगार में इजाफे की उम्मीद

- उपभोक्ता विश्वास को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का सर्वे - लोगों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
अगले एक साल में आय और रोजगार में इजाफे की उम्मीद

नई दिल्ली। विशेष संवाददाता व्यापार के क्षेत्र में तमाम वैश्विक चुनौतियों के बीच लोगों का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। अगले एक वर्ष में भी अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी। इससे लोगों को नया रोजगार मिलेगा और आमदनी में भी इजाफा होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा किए गए सर्वे में लोग अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार को लेकर काफी आशांवित हैं। सितंबर 2022 के बाद सबसे अधिक लोगों ने माना है कि एक वर्ष के अंदर आमदनी में बढ़ोतरी होगी। जबकि मई 2024 के बाद सबसे अधिक लोगों ने रोजगार में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियमित तौर पर उपभोक्ता विश्वास सर्वे कराया जाता है, जिसमें पता किया जाता है कि लोग महंगाई, रोजगार, अर्थव्यवस्था की स्थिति और खर्च बढ़ने जैसे मुद्दों को लेकर क्या सोचते हैं। दो से तीन महीने के अंतराल पर होने वाले सर्वे में अगले एक वर्ष का अनुमान भी लिया जाता है। हाल ही में आरबीआई की तरफ से जारी सर्वे रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि अब लोग अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर काफी सकारात्मक हैं। सर्वे में देश के 31 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 100 जिलों और 610 गांवों से जुड़े नौ हजार लोगों को शामिल किया गया। आमदनी के आधार पर भी पांच हजार रुपये कम आय से लेकर एक लाख से अधिक की मासिक आय वर्ग के लोगों को भी सर्वे शामिल किया, जिसमें महिला, पुरुष, दैनिक मजदूर, पेंशन भोगियों, नौकरीपेशा व अन्य श्रेणी के लोगों से सवाल पूछे गए। शैक्षित आधार पर भी 10 से लेकर 12वीं, स्नातक और परास्नातक करने वाले लोगों को रखा गया। सर्वे शहर और अर्धशहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों पर केंद्रित रहा। लोगों द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर शुद्ध परिणाम निकाले गए जो दर्शातें है कि भविष्य को लेकर लोग काफी उम्मीदें रखते हैं। ----------- वेतनभोगी और गृहिणी सबसे ज्यादा आशावादी वर्तमान आर्थिक स्थिति और भविष्य में सुधार को लेकर वेतनभोगी वर्ग से जुड़ा समूह और गृहिणियां सबसे ज्यादा आशावादी है, जिन्हें सबसे अधिक उम्मीद है कि आने वाले समय में वेतनवृद्धि होंगी और देश में रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होने और गैर आवश्यक व्यय में भी धीरे-धीरे सुधार हुआ है। कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी संबंधी चिंताओं के बीच औसत महंगाई में गिरावट की भी संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि खर्चों में बढ़ोतरी को लेकर सितंबर 2022 के बाद सबसे अधिक 88.9 प्रतिशत ने माना है कि खर्चों में अगले एक वर्ष के दौरान बढ़ोतरी होगी। जिसमें नंबर 2024 के मुकाबले जनवरी 2025 की सर्वे रिपोर्ट में कमी देखने को मिली थी। ------------ रोजगार को लेकर अगले एक वर्ष की उम्मीद महीना व वर्ष शुद्ध प्रतिक्रिया (प्रतिशत में) सितंबर 2022 24.1 सितंबर 2023 32.5 मार्च 2024 41.7 सितंबर 2024 35.0 जनवरी 2025 36.8 मार्च 2025 38.3 ------------------ आय को लेकर अगले एक वर्ष की उम्मीद महीना व वर्ष शुद्ध प्रतिक्रिया (प्रतिशत में) सितंबर 2022 39.7 सितंबर 2023 43.9 मार्च 2024 48.4 सितंबर 2024 46.2 जनवरी 2025 47.0 मार्च 2025 48.7 ----------------- सर्वे में शामिल प्रमुख राज्यों के लोग राज्य सर्वे में शामिल दिल्ली 100 बिहार 800 उत्तर प्रदेश 1000 झारखंड 200 उत्तराखंड 100

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।