Punjab Minister Kuldeep Singh Dhaliwal Criticizes Haryana and Central Government Over Water Issue पंजाब के मंत्री ने केंद्र और हरियाणा पर साधा निशाना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab Minister Kuldeep Singh Dhaliwal Criticizes Haryana and Central Government Over Water Issue

पंजाब के मंत्री ने केंद्र और हरियाणा पर साधा निशाना

पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हरियाणा और केंद्र सरकार पर पानी के मुद्दे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा को एक बूंद पानी भी नहीं देगा। सुखबीर बादल ने भी हरियाणा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब के मंत्री ने केंद्र और हरियाणा पर साधा निशाना

चंडीगढ़, एजेंसी। पानी के मुद्दे पर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार को हरियाणा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी को ‘छीनने की कोशिश की जा रही है। धालीवाल ने कहा कि उनका राज्य हरियाणा के लिए पानी की एक भी बूंद नहीं छोड़ने देगा। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह घर का मुखिया परिवार चलाने के लिए एक-एक रुपये बचाता है, उसी तरह पंजाब के नेता भगवंत सिंह मान अपने किसानों और पंजाबियों के लिए पानी की एक-एक बूंद बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने नेता के साथ खड़ा हूं। हम पानी की एक भी बूंद नहीं देंगे।

पानी का इस्तेमाल पंजाब के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए किया जाएगा। उधर, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नांगल बांध के पानी में हरियाणा की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग को गलत बताया। उन्होंने इस विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और हस्तक्षेप करने की मांग की। मान सरकार को स्पष्ट निर्देश दे केंद्र : सुरजेवाला कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को इस मुद्दे पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल उठाया और भगवंत मान सरकार को हरियाणा के पानी के आवंटन में कोई बाधा उत्पन्न न करने का निर्देश देने को कहा। सुरजेवाला ने भाखड़ा हेडवर्क्स पर पंजाब पुलिसकर्मियों की कथित तैनाती का भी जिक्र किया और दावा किया कि यह हरियाणा को पानी छोड़ने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने मांग की कि केंद्र को इसे ‘अवैध कब्जे से मुक्त कराना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।