भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो चुकी है: राहुल
नई दिल्ली में, राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। उन्होंने जयशंकर के एक साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए यह सवाल उठाया कि पाकिस्तान के साथ भारत...

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। राहुल ने जयशंकर के एक विदेशी पत्रकार को दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंश वाला वह वीडियो फिर से पोस्ट किया, जिसे कांग्रेस ने अपने ‘एक्स हैंडल पर साझा किया था। उन्होंने जयशंकर को ‘जेजे संबोधित करते हुए कहा, क्या वह बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है, पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा समर्थन क्यों नहीं किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।