Rahul Gandhi to Address Constitution Conference in Kolhapur on October 5 सत्ता संग्राम : महाराष्ट्र : जाति जनगणना और आरक्षण को बड़ा मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Gandhi to Address Constitution Conference in Kolhapur on October 5

सत्ता संग्राम : महाराष्ट्र : जाति जनगणना और आरक्षण को बड़ा मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

राहुल गांधी 5 अक्तूबर को कोल्हापुर में संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य जातीय गणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने का मुद्दा उठाना है। कोल्हापुर का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on
सत्ता संग्राम : महाराष्ट्र : जाति जनगणना और आरक्षण को बड़ा मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

- पांच अक्तूबर को कोल्हापुर में संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे राहुल गांधी - शाहू महाराज ने कोल्हापुर से की थी निचली जातियों के लिए आरक्षण की शुरुआत

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। हरियाणा विधानसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक देगी। पांच अक्तूबर को जब हरियाणा में वोट डाले जाएंगे, ठीक उसी दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में संविधान सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। कोल्हापुर में होने वाले इस सम्मेलन के जरिए पार्टी चुनाव में जातीय गणना के मुद्दे को और धार देने का प्रयास करेगी।

राहुल गांधी कोल्हापुर में विभिन्न सामाजिक सगंठन के साथ चर्चा करते हुए आरक्षण के मुद्दे को उठाएंगे। कोल्हापुर का चयन पार्टी ने बहुत सोच समझकर किया है। क्योंकि, कोल्हापुर के शाहू महाराज ने 1902 में अपनी रियासत में निचली जातियों के लिए सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण का आदेश दिया था। यह राज्य की नीति के रूप में निचली जातियों की आरक्षण की शुरुआत थी। इसलिए, राहुल गांधी कोल्हापुर में संविधान सम्मेलन के जरिए जाति जनगणना की मांग को दोहराते हुए 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की वकालत करेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कोल्हापुर में होने वाला सम्मेलन पूरी तरह सामाजिक सम्मेलन होगा। इसमें सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे। पार्टी इस सम्मेलन से खुद को दूर रखेगी।

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के फौरन बाद महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा की उम्मीद है। इसलिए, पार्टी बिना कोई देर किए प्रचार अभियान शुरू करना चाहती है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने का मुद्दा पूरी शिद्दत से उठाएगी। ऐसे में संविधान सम्मेलन इसकी शुरुआत है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी में चुनाव लड़ रही है। चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर तीनों पार्टियों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, पर कुछ सीट पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले महाविकास अघाड़ी में सहमति बन जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।