Sanju Samson Fined 24 Lakhs for Slow Over Rate in IPL Match Against Gujarat Titans खेल : सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख जुर्माना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSanju Samson Fined 24 Lakhs for Slow Over Rate in IPL Match Against Gujarat Titans

खेल : सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर आईपीएल में धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगाया गया। यह उनकी टीम का इस सत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
खेल : सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख जुर्माना

अहमदाबाद, एजेंसी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गुजरात ने मैच 58 रन से जीता था। आईपीएल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का दूसरा अपराध था। इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ सातवें स्थान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।