राणा :: पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में दिनभर रही गहमागहमी, शाम होते ही बढ़ी सुरक्षा
पटियाला हाउस कोर्ट लाइव @ रात 9:30 बजे नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।

पटियाला हाउस कोर्ट लाइव @ रात 9:30 बजे
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।
मुंबई हमले के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की पेशी को लेकर गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में दिनभर गहमागहमी बनी रही। विशेष विमान से अमेरिका से भारत लाए गए राणा की अदालत में पेशी के लिए पहले ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। हालांकि, शाम होते ही सुरक्षा बढ़ा दी गई। देर रात एनआईए की टीम राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची।
अर्धसैनिक बलों की रही तैनाती
सुबह से ही कोर्ट के बाहर दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई थी। मीडियाकर्मी भी भारी संख्या में मौजूद थे, जो हर गुजरती गाड़ी के सायरन को सुनकर राणा की आमद की अटकलें लगाने लगते। कोर्ट परिसर के आसपास उत्सुकता का माहौल बना रहा। पेशी के दिन कोर्ट में छुट्टी थी, फिर भी वकीलों की मौजूदगी यह दिखा रही थी कि यह मामला कितना संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। दोपहर से लेकर शाम तक हर घंटे लोगों की नजरें कोर्ट गेट पर टिकी रहीं।
शाम होते ही तैनाती बढ़ी
शाम सात बजे तक कोर्ट परिसर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बैरिकेडिंग और रस्सियों के जरिए परिसर को और सुरक्षित किया गया। करीब साढ़े सात बजे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह कोर्ट पहुंचे। इस बीच, दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को परिसर से बाहर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।