Students Protest Suspension at Dr B R Ambedkar University निलंबित छात्रों की बहाली के लिए छात्रों ने कार्यक्रम के बीच किया मौन प्रदर्शन , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStudents Protest Suspension at Dr B R Ambedkar University

निलंबित छात्रों की बहाली के लिए छात्रों ने कार्यक्रम के बीच किया मौन प्रदर्शन

डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने 8 साथियों के निलंबन के विरोध में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मौन प्रदर्शन किया। छात्रों ने लोकतंत्र की बहाली, निर्वाचित छात्र संघ की सुरक्षा और कैंपस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
निलंबित छात्रों की बहाली के लिए छात्रों ने कार्यक्रम के बीच किया मौन प्रदर्शन

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा 8 छात्रों को निलंबित करने के मामले में सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों मौन प्रदर्शन किया। डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) द्वारा यहां अंबेडकर जयंती पर 14वीं अंबेडकर स्मृति व्याख्यान आयोजित किया जा रहा था।

कई छात्र और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली के कार्यकर्ता एवं नेता, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की कुलपति अनु सिंह लाथर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पोस्टर लेकर खड़े हो गए और जिस पर उनकी मांगे लिखी थी।

छात्रों का कहना है कि उनके 8 साथियों का निलंबन रद किया जाए। कैंपस में लोकतंत्र की बहाली हो, निर्वाचित छात्र संघ पर हमला बंद हो, विश्वविद्यालय में छात्रों की आवाजाही पर रोक लगाना बंद हो, कैंपस से बैरिकेड हटाया जाए।

एसएफआई दिल्ली के अध्यक्ष सूरज एलामोन ने कहा कि छात्र पिछले 140 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं और प्रशासन ने निर्वाचित प्रतिनिधियों से कोई बातचीत नहीं की है। यह स्थिति उस विश्वविद्यालय में बेहद चिंताजनक है जो बाबासाहब अंबेडकर के नाम पर है। प्रशासन को तुरंत छात्रों से मिलकर उनकी चिंताओं का समाधान करना चाहिए। इसी अमानवीयता के विरोध में, आम छात्रों ने कुलपति और व्याख्यान में आमंत्रित अन्य अतिथियों के सामने डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें और प्लेकार्ड उठाकर उपरोक्त मांगों को दोहराया और अब तक किए गए सभी अन्यायपूर्ण निलंबनों को रद्द करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।