स्मैक नहीं देने पर नाबालिग ने युवक को मार डाला
नई दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में एक नाबालिग ने नशा कर रहे युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक ने नाबालिग को स्मैक देने से मना किया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ। नाबालिग ने युवक से चाकू...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में पार्क में बैठ कर नशा कर रहे एक युवक को नाबालिग ने चाकू से गोद कर मार डाला। आरोपी नाबालिग ने युवक से नशीले पदार्थ की मांग की थी। युवक ने देने से मना किया, तो नाबालिग गुस्सा हो गया और झगड़ा करने लगा। युवक ने नाबालिग को मारने के लिए चाकू निकाला तो नाबालिग ने चाकू छीनकर युवक को गोद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे बुराड़ी से दबोच लिया। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि साजन परिवार के साथ रशीद मार्केट, जगतपुरी इलाके में रहता था। जगतपुरी थाना पुलिस को सोमवार रात करीब 10.27 बजे एक शख्स के पार्क में खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर राजकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीजा के घर रहने के लिए आया था आरोपी
पुलिस ने पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, तो पता चला कि 17 अप्रैल को भी आरोपी राजकुमार नाम के शख्स के साथ पार्क आया था। पुलिस ने राजकुमार की पहचान की और वाल्मीकि बस्ती, गणेश पार्क स्थित घर पर छापा मारा। जहां आरोपी नहीं मिला। पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और वह बुराड़ी में रहता है। राजकुमार ने बताया कि वह उसका साला है। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मजाक उड़ाने के बाद झगड़ा
नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। 21 अप्रैल की रात वह पार्क में मौजूद था। जहां साजन अपने दोस्तों के साथ बैठ कर स्मैक का नशा कर रहा था। नाबालिग उनके पास गया और उसने भी नशा करने के लिए स्मैक की मांग की। जिस पर साजन ने उसका मजाक उड़ाया और उसे स्मैक देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़े के दौरान नाबालिग ने युवक की हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।