हैदराबाद में धमाकों की योजना बनाने वाले जेल भेजे
शब्द : 135 --------- विजयानगरम (आंध्र प्रदेश), एजेंसी हैदराबाद में धमाकों की योजना बनाने

शब्द : 135 --------- विजयानगरम (आंध्र प्रदेश), एजेंसी हैदराबाद में धमाकों की योजना बनाने के मामले में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी सिराज उर रहमान व सैयद समीर को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। विजयानगरम की पुलिस अधीक्षक सौम्या लता ने कहा कि दोनों से आगे की पूछताछ के लिए पुलिस याचिका लगाकर उनकी कस्टडी की मांग करेगी। आंध्र प्रदेश पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर दोनों को गिरफ्तार किया था। दोनों पर हैदराबाद में बम धमाकों की योजना बनाने का आरोप है।
पुलिस ने उनके कब्जे से अमोनिया, सल्फर व एल्युमीनियम पाउडर बरामद किए थे। साथ ही बम बनाने के लिए कई पाइप भी मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।