मध्य प्रदेश में तेल मिल के टैंक में दो मजदूरों के शव मिले
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक तेल मिल के टैंक में दो मजदूरों के शव मिले हैं। मृतकों की पहचान दयाराम नरवारे और कैलाश पंकार के रूप में हुई है। दोनों मजदूर शाम चार बजे से मध्यरात्रि तक की शिफ्ट में...

भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक तेल मिल के टैंक में दो मजदूरों के शव मिले हैं। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मिल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मजदूर तेल मिल में शाम चार बजे से मध्यरात्रि तक की शिफ्ट में काम कर रहे थे। शिफ्ट के दौरान वे लापता हो गए और बाद में टैंक में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान दयाराम नरवारे और कैलाश पंकार के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी शालिनी पारस्ते ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि एक तेल मिल के दो कर्मचारियों के शव टैंक में मिले हैं। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को टैंक से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर सफाई और मशीन संचालन के कार्य में लगे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।