सत्ता संग्राम::::::: जनसभा से पहले मेरे बैग की तलाशी ली : उद्धव ठाकरे
यवतमाल, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा

यवतमाल, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए जब वह यवतमाल पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या निर्वाचन अधिकारी प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे? ठाकरे ने यवतमाल के वानी में अपने उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इस घटना की जानकारी दी। कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे तो कई अधिकारियों ने उनका खंगाला। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचानपत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं। ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं। आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।