US-India Trade Agreement Framework Finalized for Bilateral Trade Roadmap भारत- अमेरिका ने व्यापारिक शर्तों को दिया अंतिम रूप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUS-India Trade Agreement Framework Finalized for Bilateral Trade Roadmap

भारत- अमेरिका ने व्यापारिक शर्तों को दिया अंतिम रूप

भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमसन ग्रीर ने कहा कि इससे दोनों देशों के लिए नए व्यापार अवसर उत्पन्न होंगे। इस समझौते पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
भारत- अमेरिका ने व्यापारिक शर्तों को दिया अंतिम रूप

- अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमसन ग्रीर का दावा - इसी के जरिए व्यापार के रोडमैप का खाका बनेगा

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते से जुड़ी शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है। अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जेमसन ग्रीर ने मंगलवार को बयान जारी कर ये जानकारी दी।

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जेमसन ग्रीर ने कहा है कि मैं ये पुष्टि करता हूं कि अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि और भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने व्यापार से जुड़ी शर्तों की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसी के तहत पारस्परिक व्यापार के रोडमैप का खाका तैयार होगा। कई दौर की वार्ता में संतुलित व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। इससे अमेरिकी उत्पादों को नया बाजार मिलेगा। बैठक में अमेरिकी कामगारों को होने वाले नुकसान पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा, भारत ने इसको लेकर जो रूख अपनाया है वो सराहनीय है। अमेरिका को उम्मीद है कि दोनों देशों में सहमति बनने से दोनों देशों के कामगारों, किसानों, और उद्यमियों के लिए नए अवसर का सृजन होगा। उन्होंने दावा किया कि भारत और अमेरिका के पारस्परिक व्यापार रिश्तों में गंभीर प्रकार की कमियां थीं जिसे दूर करना बेहद जरूरी है।

सितंबर-अक्तूबर में फैसला संभव

भारत- अमेरिका ने 13 फरवरी को द्विपक्षीय व्यापार समझौते की घोषणा की थी। इसमें फैसला हुआ था कि पहले चरण के समझौतों पर सितंबर- अक्तूबर में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उप- राष्ट्रपति जेडी वेंस की मुलाकात में भी इसपर विस्तार से चर्चा हुई है।

दायरा बढ़ाना चाहता है अमेरिका

- अमेरिका बाजार तक पहुंच बढ़ाना चाहता है

- टैरिफ कम कराकर ज्यादा मुनाफे पर जोर

- लंबी अवधि के मुनाफे को लेकर भी तैयारी

- व्यापार से जुड़े नियम और शर्तों में ढील

......

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।