US VP JD Vance Calls PM Modi a Tough Negotiator Hopes for Trade Deal with India मोदी सख्त वार्ताकार, भारत के साथ करार जल्दः वेंस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUS VP JD Vance Calls PM Modi a Tough Negotiator Hopes for Trade Deal with India

मोदी सख्त वार्ताकार, भारत के साथ करार जल्दः वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने पीएम मोदी को सख्त वार्ताकार बताया है और उम्मीद जताई है कि भारत व्यापार समझौता करने वाले शुरुआती देशों में शामिल होगा। उन्होंने भारत पर लंबे समय से अमेरिका का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
मोदी सख्त वार्ताकार, भारत के साथ करार जल्दः वेंस

न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सख्त वार्ताकार बताने के साथ ही उम्मीद जताई है कि भारत जवाबी शुल्क से बचने के लिए व्यापार समझौता करने वाले शुरुआती देशों में शामिल होगा। इसके साथ ही वेंस ने भारत पर लंबे समय तक व्यापार में अमेरिका का फायदा उठाने का आरोप भी लगाया। वेंस ने टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि सीमा शुल्क के मुद्दे पर भारत के साथ अच्छी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी एक सख्त वार्ताकार हैं, लेकिन हम उस रिश्ते को फिर से संतुलित करने जा रहे हैं।

यही कारण है कि राष्ट्रपति इस समय यह सब कर रहे हैं। वेंस ने कहा, मुझे लगता है कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाले शुरुआती देशों में से एक होगा। हमने जापान, कोरिया के साथ बात की है, हमने यूरोप में कुछ लोगों के साथ बातचीत की है और भारत में भी हमारी अच्छी बातचीत चल रही है। वेंस ने भारत के संदर्भ में कहा, हमारे किसान बेहतरीन उत्पाद तैयार कर रहे हैं लेकिन भारतीय बाजार अमेरिकी किसानों के लिए प्रभावी रूप से बंद है। यह अमेरिकी किसानों एवं उपभोक्ताओं को हमारे द्वारा खाए जाने वाले अनाज को उगाने के लिए विदेशी प्रतिस्पर्धियों पर अधिक निर्भर बनाता है। उन्होंने ट्रंप का बचाव करते हुए कहा कि वह व्यापार विरोधी न होकर अनुचित व्यापार के विरोधी हैं। उन्होंने कहा, ट्रंप उस तरह का व्यापार नहीं चाहते हैं जहां विदेशी प्रतिस्पर्धी हमारा फायदा उठाते हैं। ईमानदारी से कहें तो, भारत ने बहुत लंबे समय तक हमारा फायदा उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।