WTC Final Jawagal Srinath to officiate as Match Referee Nitin Menon as Fourth Umpire खेल : श्रीनाथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैच रेफरी होंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWTC Final Jawagal Srinath to officiate as Match Referee Nitin Menon as Fourth Umpire

खेल : श्रीनाथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैच रेफरी होंगे

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में नहीं पहुँच पाई, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। नितिन मेनन चौथे अंपायर के रूप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
खेल : श्रीनाथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैच रेफरी होंगे

दुबई, एजेंसी। भारतीय टीम भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में नहीं पहुंची हो लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी की भूमिका में भारत की मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वहीं नितिन मेनन चौथे अंपायर के तौर पर डब्ल्यूटीसी में पदार्पण करेंगे। इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने लॉर्ड्स पर होने वाले फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 11 से 15 जून तक पहली दफा फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। आईसीसी के कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को टीवी अंपायर नियुक्त किया है। वह डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल में भी इसी भूमिका में थे।

मेनन 2021 में पुरुष टी-20 विश्व कप फाइनल में टीवी अंपायर थे, उन्हें इस मुकाबले के लिए चौथा अंपायर बनाया गया है। इलिंगवर्थ तीनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर के तौर पर इतिहास रचेंगे। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, हमें लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो दुनिया भर में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के प्रतिस्पर्धी दो साल के चक्र का समापन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।