युवक को खंभे से बांधकर पीटा
कर्नाटक के मंड्या जिले के जी बोम्मनाहल्ली गांव में नागेश नामक युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया। यह घटना पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद हुई। नागेश की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया...

मंड्या (कर्नाटक), एजेंसी मंड्या के एक गांव में युवक को खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना जी बोम्मनाहल्ली गांव की है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि नागेश नाम के व्यक्ति के हाथ व पैरों को खंभे से बांधा गया है और कई लोग उससे मारपीट कर रहे हैं। ‘ हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
पुलिस का कहना है कि नागेश का अपने ही गांव के चालूवेश से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उसने कथित रूप से चालूवेश को चाकू दिखाकर धमकाया था। आरोप है कि उसी से गुस्साए चालूवेश व उसके साथियों ने नागेश को खंभे से बांधकर मारपीट की। नागेश की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।