सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट
ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी विकास कुमार के साथ मारपीट की गई। विकास ने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसके साथ मारपीट की और अपने तीन साथियों को बुलाकर उसकी पिटाई करवाई। पुलिस ने...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में यमुना प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने एक युवक और उसके तीनों साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर गांव का रहने वाला विकास कुमार यमुना प्राधिकरण में सफाई कर्मचारी है। विकास ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को जाफराबाद गांव में सफाई कर रहा था। इसी बीच गांव का युवक उसके पास पहुंचा और बिना वजह मारपीट करने लगा। आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों को बुलाकर उसे बुरी तरह पिटवाया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी हिरदेश, बंटी, मुकेश और हेमंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।