Contaminated Water Crisis in Greater Noida Residents Protest Against Management दूषित पानी आने से परेशान लोगों को हंगामा , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsContaminated Water Crisis in Greater Noida Residents Protest Against Management

दूषित पानी आने से परेशान लोगों को हंगामा

ग्रेटर नोएडा के अजनारा होम्स सोसाइटी के निवासियों ने दूषित पानी के कारण हंगामा किया। चार दिनों से पानी की सप्लाई में गंदगी आ रही है, जिससे 500 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। प्रबंधन ने टैंकों की सफाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 8 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
दूषित पानी आने से परेशान लोगों को हंगामा

ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी के लोगों ने दूषित पानी के सेवन से परेशान होकर मंगलवार को मेंटेनेंस कार्यालय में हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में पिछले चार दिनों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इसका इस्तेमाल करने से लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त की दिक्कत हो रही है। अब तक सोसाइटी में करीब 500 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें 200 से अधिक बच्चे हैं। प्रबंधन ने पिछले साल टैंकों की सफाई कराई थी। इसके बाद से सफाई कार्य नहीं हुआ। टैंक में गंदगी होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है। निवासी दिनकर पांडे ने बताया कि परिसर में लोग बीमार पड़ने के कारण ऑफिस नहीं जा रहे। बच्चों को स्कूल की छुट्टी करनी पड़ रही है। कई अभिभावक तबीयत खराब होने के वजह से अपने बच्चों को बीच स्कूल से वापस लेकर आ रहे हैं। लगातार यह सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अगर इसी तरह चलता रहा तो निवासियों को काफी अधिक परेशानी होगी। साथ ही ऑफिस से भी बार-बार छुट्टी नहीं मिल रही है। वहीं, उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा है।

सीएचसी की टीम पहुंची

सोसाइटी में लगातार लोगों की शिकायतों को देखते हुए बिसरख सीएचसी की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। कुछ देर के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया। कैंप अचानक लगने के कारण कोई निवासी उसमें जांच के लिए नहीं आया। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को सोसाइटी में दोबारा से कैंप लगाया जाएगा।

टैंक की सफाई होगी

मेंटेनेंस इंचार्ज हेमंत राणा ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए टैंकों की बुधवार को दोबारा सफाई कराई जाएगी। इसके लिए बाहर से लोगों को बुलाया गया है। निजी लैब में पानी के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। मेंटेनेंस प्रबंधन पर लगाए गए आरोप गलत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।