Development in Dadri Hospital Degree College and Stadium Projects Announced आकलपुर में अस्पताल और बिसाहड़ा में बारात घर और चिटहेरा डिग्री कालेज के निर्माण के लिए चिन्हित, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDevelopment in Dadri Hospital Degree College and Stadium Projects Announced

आकलपुर में अस्पताल और बिसाहड़ा में बारात घर और चिटहेरा डिग्री कालेज के निर्माण के लिए चिन्हित

आठ मार्च को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने की थी इनके निर्माण की घोषणा विधायक

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 19 March 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
आकलपुर में अस्पताल और बिसाहड़ा में बारात घर और चिटहेरा डिग्री कालेज के निर्माण के लिए चिन्हित

नोएडा/दादरी संवाददाता। दादरी विधानसभा क्षेत्र में आकलपुर में अस्पताल, बिसाहड़ा में बारात घर और चिटहेरा में डिग्री कालेज और सलारपुर कलां को स्टेडियम के लिए चिन्हित किया गया है। स्थानीय विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर इन स्थानों को तय किया गया है। इसकी सूचना एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को देते हुए अपील की है कि इनके निर्माण के लिए शीघ्र ही धन आवंटित कर उनका निर्माण प्रारम्भ कराया जाए। जिससे लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को साठा चौरासी क्षेत्र में एनटीपीसी परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के लिए आये थे। यहां पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि विधायक तेजपाल नागर ने उनसे मांग की है कि दादरी विधानसभा में सौ बैड का अस्पताल, आईटीआई, स्टेडियम और बारात घर का निर्माण किया जाए. वह विधायक की इन मांगों को स्वीकार करते हैं और मंच से ही उनके निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करते हैं। जिस घोषणा के बाद से ही विधायक तेजपाल नागर ने इनके निर्माण के लिए ग्रामीणों के बीच बैठकों का सिलसिला प्रारम्भ किया था और विभिन्न गांवों में बैठक कर ग्रामीणों से सुझाव लिए कि किस चीज की आवश्यकता किस क्षेत्र में अधिक है। विधायक ने बताया कि आपसी सहमति और ग्रामीणों से मिले सुझाव के आधार पर तय किया गया है कि किस गांव में किस चीज का निर्माण होगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सौ बैड के अस्पताल के निर्माण के लिए आकलपुर जागीर, राजकीय कन्या डिग्री कालेज के लिए जारचा, बाारात घर के लिए बिसाहड़ा, आईटीआई कालेज के लिए सलारपुर कलां और स्टेडियम के निर्माण के लिए गांव चिटहेरा को तय किया गया है। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी देकर अपील की है कि शीघ्र ही इनके निर्माण के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इनका कार्य प्रारम्भ कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।